सोहनी सिटी में एमएसजी टू हुई रिलीज,इंसाओं में उत्साह रहा कम

0
1648
सोहनी सिटी में एमएसजी टू हुई रिलीज,इंसाओं में उत्साह रहा कम
चंडीगढ़ ; 18 सितम्बर ; आरके विक्रांत शर्मा ;—बाबा गुरमीत राम रहीम डेरा मुखी सिरसा वाले की एमएसजी पार्ट 2 फिल्म आज रिलीज हुई ! इसके लिए डेरा अनुयायियों ने कुछ रोज पहले रोड शो के जरिये खूब प्रचार भी  किया था ! उक्त फिल्म  पर से बैन भी हटा  दिया गया है ! पंजाब के जिला मानसा में पाबंदी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने फिल्म से बैन खत्म कर दिया ! हैरत की बात ये रही कि पिछली बार  तरह इस बार भीड़ अज्ञात कारणों से कम रही ! लोग आज नाम मात्र ही दिखाई दिए ! हो सकता अगले दो दिन छुट्टियों एक चलते फिल्म भीड़ जुटाने में कामयाब रहे !