फिरोजाबाद। जिला स्काउट गाइड द्वितीय कैम्प रैली का समापन संन्त जनू बाबा स्मारक इण्टर कालेज में जिला मुख्यायुक्त हरीशंकर यादव की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर स्काउट गाइड रैली के संयोजक डा. रामकैलाश यादव ने कहा कि होनहार स्काउट गाइड देश की धरोहर हैं। वह हमेश सुःख दुख की अनुभूति कराते हैं। परोपकार की भावना से हमेशा दीन दुखियों की सेवा करते हैं। हरीशंकर यादव ने कहा कि स्काउट गाइड हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। स्काउट गाइड कैम्प रैली में सीनियर स्काउट नगर में पालीवाल कालेज इण्टर प्रथम, किड्स काॅर्नर हेप्पी इण्टर कालेज द्वितीय, जूनियर स्काउट गाइड नगर में राजकाॅन्बेट इण्टर कालेज प्रथम, ए.के इण्टर कालेज द्वितीय के अलावा श्रीकृष्ण इण्टर कालेज, भारतीय इण्टर कालेज धातरी, मधु माहेश्वरी सरस्वती वालिका इण्टर कालेज शिकोहाबाद, बीडीएम गल्र्स इण्टर कालेज शिकोहाबाद, रामा कन्या इण्टर कालेज फिरोजाबाद, सन्त जनू बाबा इण्टर कालेज माड़ई सहित कई विद्यालष्सें की टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर डा. विनोद यादव, श्रीमती कल्पना शर्मा, रघुवीर सिंह, श्रीमती सरोज कुमारी, मुलायम सिंह, महेश कुमार शर्मा, समशेर बहादुर, यदुवीर सिंह, चरन सिंह, श्रीमती कुमकुम जादौन, रामशरण आचार्य, डा. जयदेव सिंह, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, डा. सन्तोष कुशवाह, संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
फिरोजाबाद। जिला स्काउट गाइड द्वितीय कैम्प रैली का समापन संन्त जनू बाबा स्मारक इण्टर कालेज में जिला मुख्यायुक्त हरीशंकर यादव की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर स्काउट गाइड रैली के संयोजक डा. रामकैलाश यादव ने कहा कि होनहार स्काउट गाइड देश की धरोहर हैं। वह हमेश सुःख दुख की अनुभूति कराते हैं। परोपकार की भावना से हमेशा दीन दुखियों की सेवा करते हैं। हरीशंकर यादव ने कहा कि स्काउट गाइड हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। स्काउट गाइड कैम्प रैली में सीनियर स्काउट नगर में पालीवाल कालेज इण्टर प्रथम, किड्स काॅर्नर हेप्पी इण्टर कालेज द्वितीय, जूनियर स्काउट गाइड नगर में राजकाॅन्बेट इण्टर कालेज प्रथम, ए.के इण्टर कालेज द्वितीय के अलावा श्रीकृष्ण इण्टर कालेज, भारतीय इण्टर कालेज धातरी, मधु माहेश्वरी सरस्वती वालिका इण्टर कालेज शिकोहाबाद, बीडीएम गल्र्स इण्टर कालेज शिकोहाबाद, रामा कन्या इण्टर कालेज फिरोजाबाद, सन्त जनू बाबा इण्टर कालेज माड़ई सहित कई विद्यालष्सें की टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर डा. विनोद यादव, श्रीमती कल्पना शर्मा, रघुवीर सिंह, श्रीमती सरोज कुमारी, मुलायम सिंह, महेश कुमार शर्मा, समशेर बहादुर, यदुवीर सिंह, चरन सिंह, श्रीमती कुमकुम जादौन, रामशरण आचार्य, डा. जयदेव सिंह, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, डा. सन्तोष कुशवाह, संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।