स्कूल फंक्शन में डायरेक्टर प्रिंसिपल ने की खूब प्रशंसा

0
1482

चंडीगढ़ ; 25 दिसमबर ; आरके शर्मा /एनके धीमान ;——
ज्ञानदीप स्मार्ट स्कूल किड्ज वर्ल्ड में आज ग्रेट जॉय एंड फरवर का खूब उत्साह धूमधाम से आयोजन किया गया ! स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल मिसेज इस देसवाल ने इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल के स्टूडेंट्स ने दोनों स्टीम्स में भाग लिया ! स्टूडेंट्स ने अपने हर और बहुमुखी प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया ! इस अवसर पर स्टूडेंट्स के अभिभावक भी एन्जॉय करते रहे और इन सब प्रतियोगी स्टूडेंट्स का हौंसला अफजाई करते रहे ! आज डायरेक्टर प्रिंसिपल ही मुख्य अतिथि के नाते शिकरत की और स्टूडेंट्स के हुनर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ! मुख्यातिथि ने स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स सहित टीचर्स और स्कूल स्टाफ को आने वाले नव वर्ष सहित उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं दीं !