स्कूल फीस के मामले को लेकर माफ़ी मांगे जिला डिप्टी कमिश्नर अन्यथा सोमवार से धरना प्रदर्शन व् भूख हड़ताल

0
1191

लुधियाना 28 मई ( सी एन आई ) प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी को लेकर सभी बच्चो के माता पिता भारी परेशनियों का सामना कर रहे है जब भी एग्जाम्स के बाद बच्चो की दाखिले का समय निकट आता है तो अधिकतर प्राइवेट स्कूल बिना किसी कारण बताये बच्चो की फीसों में भारी बढ़ोतरी कर देते है जिस के लिए गरीब व् मध्यवर्ग परिवारो के लिए बच्चो की फीस जमा करवाने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है जब इस विषय पर बच्चो के माता पिता का एक शिष्टमण्डल राष्ट्रीय धर्म के अध्यक्ष विनोद जैन ली अध्यक्ष्ता में जिला डिप्टी कमिश्नर रजत अग्रवाल को समस्या के हल के लिए ज्ञापन देने के लिए पहुंचा तो जिला डिप्टी कमिश्नर ने करवाई करने के स्थान पर उन्हें चंडीगढ़ में जाकर अपनी बात रखने को कह दिया जब शिष्टमण्डल ने इस बात का विरोध किया तो  डिप्टी कमिश्नर ने इस बात को लेकर शिष्टमण्डल की अध्यक्ष्ता कर रहे राष्ट्रीय धर्म के अध्यक्ष विनोद जैन को बाहर जाने  को कह दिया  जिस पर विनोद जैन ने जिला डिप्टी कमिश्नर को  शिष्टमण्डल की बात सुनने और आपने फर्ज निभाने की बात कही तो डिप्टी कमिश्नर ने इसे अपनी तौहीन समझते हुए पुलिस को बुला कर  विनोद जैन पर करवाई करने का आदेश दे दिया जब इस बात का राष्ट्रीय धर्म के अन्य कार्यकर्त्ता को पता चला तो उन के साथ शहर के अनेको कार्यकर्ता ने  वीरवार सुबह 10 बजे जिला डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के बाहर विनोद जैन के समर्थन में डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ भारी नारेबाजी करते हुए धरना व् प्रदर्शन शुरू कर दिया  इस अवसर पर राष्ट्रीय धर्म के महा सचिव कुँवर रंजन ने प्रदर्शन कारियो को सम्बोधित करते हुए कहा की  जिला डिप्टी कमिश्नर अपनी गलती का अहसास करते हुए विनोद जैन से शनिवार तक माफ़ी मांगे अन्यथा सोमवार से शहर की सभी   धार्मिक समाजिक व् राजनैतिक पार्टियो के सैंकड़ो  कार्यकर्त्ता भारी संख्या में प्रदर्शन व् धरना देते हुए भूख हड़ताल शुरू कर देंगे  इस अवसर पर सोहन लाल गर्ग , मनोज भाटिया , शाम लाल बाल कृष्ण वर्मा सुभास कपूर रवि धवन संजीव मल्होत्रा गौरव सघी मंजू मल्होत्रा साधना शर्मा व् अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे DSC05600 DSC05615 DSC05594