स्टार प्लस की प्रेस वार्ता आज पार्क प्लाजा में

0
1286

स्टार प्लस की प्रेस वार्ता आज पार्क प्लाजा में
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज /मोनिका शर्मा ;—-स्थानीय पांच सितारा बुसिनेस होटल की श्रेणी में हमर पार्क पलाजा में आज स्टार प्लस टीवी की सीरियल संबंधी प्रेस वार्ता का आयोजन होगा ! प्रवक्ता से मिली जानकारी मुताबिक स्टार प्लस पर सिया के राम टीवी सीरियल के राम का चरित्र निभाने वाले कलाकार आशीष शर्मा से मीडिया पर्सन्स का रूबरू कार्यक्रम होगा ! गौर तलब है कि आशीष शर्मा इससे पहले टीवी सीरियल में भी रूद्र का सशक्त रोल अदा कर चूका है ! यूँ तो अनेकों सीरियलों में रोल निभा चुके आशीष शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं पर रूद्र के रोल में उनकी खूब प्रशंसा हुई थी !