स्टेशन पर यात्रियों को मिलें पर्याप्त सुविधाएं: चेयरमेंन रेलवे बोर्ड।

0
1472

ग्वालियर 27 जुलाई (द्धारका हक्वानी ) रेलवे बोर्ड के चेयरमेंन केके मित्तल ने स्टेषन के निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि अप डाउन टेªक के अलग-अलग डिस्प्ले हों साथ ही इस प्रकार हों कि आम यात्री को टेªन के आने-जाने की आसानी से समझ आ सके। इससे पूर्व ग्वालियर पहुंचने पर स्थानीय प्रबंधन द्वारा बैंड दल की मधुर संगीत के साथ भव्य स्वागत किया गया। आरपीएफ के जवानों से गार्ड आॅफ आॅनर देते हुये सषस्त्र सलामी दी। उसके बाद झांसी मंडल के अधिकारियों से चर्चा की तथा कमसम फूड प्लाजा का निरीक्षण कर क्वालिटी बनाये रखने के निर्देष दिये व वीआईपी गेट को खूबसूरत बनाने के भी निर्देष दिये तथा मल्टी फंक्षनल काॅम्प्लेक्स पर एमएफसी का मौनो लगाने को कहा व सिथौली रेलवे स्प्रिंग कारखाने पहुंचकर हाई स्पीड स्प्रिंग का उद्घाटन किया कारखाने का निरीक्षण कर 50 हजार का पुरस्कार दिया।
रेलवे बोर्ड के चेयरमेंन का मानना है कि देष में बुलट रेल चलाने की संभावनाएं बरकरार हैं, बजट की स्वीकृति मिलते ही रेलवे बुलट रेल चला देगा। तकनीकी रूप से अपडेट होने के बाद रेल चलेगी। ग्वालियर, इंदौर, डे इंटरसिटी चलाने की मांग पर कहा कि शीघ्र परीक्षण करा लेंगे, अक्टूबर में भिंड इटावा पेंसेंजर दौड़ने लगेगी, उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह तक चम्बल पुल में पिलर में आई दरार भरकर यातायात चालू किया जायेगा। ब्रोडगेज का भी काम शुरू हो जायेगा, ग्वालियर श्योपुर टेªक भी ब्रोडगेज में बदल जायेगा।