स्टे आर्डर के बावजूद घर से बाहर निकाला ,पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार ।

0
1340

 

जंडियाला गुरु 21 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):सुखवंत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी मद् कॉलोनी रईया जिला अमृतसर ने बताया कि वह इस गाँव में दलितों के लिए बनी कॉलोनी के मकान नंबर 136 में रह रहा है ।पंचायती चुनाव की रंजिश के चलते उसकी जगह के मामले में माननीय सिविल कोर्ट बाबा बकाला में केस चल रहा है ।इस केस में अदालत ने उसे स्टे भी मिला हुआ है ।15 नवंबर को रात करीब 9 बजे गाँव की सरपंच हरजीत कौर ,मेंबर पंचायत लखबीर सिंह लक्खा ,बूटा सिंह ,जोधबीर सिंह और उसका भाई इकट्ठे होकर उसके घर आये मुझे और मेरे परिवार को मारपीट करते हुए घर का सामान बाहर फेंक दिया । इस मामले को लेकर मैंने पुलिस चौकी शिकायत भी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं । पीड़ित द्वारा एस एस पी देहाती और अन्य उच्च अधिकारीयों से इस मामले को लेकर और आरोपियों के खिलाफ इंसाफ की गुहार लगाई है