स्मार्ट सिटी बनाने हमें भी स्मार्ट बनें: तोमर।

0
1238

ग्वालियर।22दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो] केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जीडीए की भाऊ साहब पोतनीस एन्क्लेव आवासीय योजना के प्रथम चरण के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारा शहर किसी भी तरह अग्रणी शहर बने, इसके लिये राज्य सरकार पूरे प्रयास कर रही है। ग्वालियर स्मार्टसिटी में शामिल होगा। इससे पहले हमें प्रथम 20 शहरों में जगह बनाना होगी। इसके लिये हमें स्वयं भी स्मार्ट बनना होगा। स्मार्टसिटी के लिये पैसा चाहिये, यानि हम करों का भुगतान समय पर करें, इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। तोमर ने कहा कि स्मार्टसिटी के लिये महापौर के प्रयासों से 1.70 लाख लोगों ने अपने सुझाव दिये, इससे हमें विष्वास हो गया है कि ग्वालियर स्मार्टसिटी बनने को तैयार है, इसमें साडा और जीडीए भी सहयोग करेंगे। दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष अधिकारियों के साथ बैठकर तीन महीने में आगामी 5 वर्ष की योजनाएं तैयार करें, इसके लिये नगर निगम और विधायकों के साथ विचार विमर्ष करें। तोमर ने कहा कि जीडीए ने विकास के लिये समर्पित रहे, दूर दृष्टि भाजपा नेता स्वं भाऊ साहब पोतनीस एन्क्लेव का निर्माण कर सही मायने में श्रद्धासुमन उन्हें अर्पित किये हैं। शहर की तस्वीर बदलने का प्रयास किया है। प्रदेष में जब-जब भाजपा की सरकार बनी, ग्वालियर के वैभव को पुनः स्थापित करने का काम हुआ। राजनैतिक कारणों से लम्बे समय तक विकास अवरूद्ध रहा। जीडीए के अध्यक्ष अभय चौधरी अच्छा काम कर ग्वालियर को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे। प्रदेष की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने कहा कि जीडीए ने समर्पित नेता भाऊ साहब पोतनीस की स्मृति को चिरस्थायित्व देने के लिये यह योजना उनके नाम पर बनाईं। जीडीए इसके लिये बधाई का पात्र है। जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि स्व. पोतनीस ने भाजपा को हजारों कार्यकर्ता दिये, उनकी याद में बनाये एन्क्लेव में बच्चों के लिये खेल मैदान, वाहनों की पार्किंग और अन्य जरूरी सुविधाएं बनाई जा रही हैं। संचालक कादम्बरी आर्य ने किया, आभार जीडीए सीईओ सुरेष कुमार ने माना। ns 5