स्वच्छ भारत अभियान के तहत काया कल्प अभियान में राज्य स्तर पर 8 और जिला स्तर पर तीन अवार्ड हासिल किये, डॉक्टर हरप्रीत सिंह काहलों,

0
1259

कपूरथला 27 दिसम्बर (निर्मल सिंह ) साकारात्मक सोच से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है उक्त शब्द डिप्टी कमिश्नर कपूरथला मुहम्मद तेयब ने सिविल हॉस्पिटल कपूरथला में आयोजित काया कल्प अवार्ड फंक्शन दौरान प्रकट करते हुए कहे कि कोई भी काम करते समय टाइम मैनेजमेंट बहुत ज़रूरी है डिप्टी कमिश्नर ने काया कल्प के तहत स्वास्थ्य विभाग की बढ़िया कर्यगुज़री के चलते राज्य स्तर पर विभाग को मिले 8 और जिला स्तर 3 अवार्ड के लिए सिविल सर्जन की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया | उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया है !
काया कल्प अभियान के जिला प्रोजेक्ट अधिकारी डॉक्टर सारिका दुग्गल ने बताया कि काया कल्प अभियान का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में सफाई व्यवस्था और संक्रमण कंट्रोल को प्रोत्साहित करना है उन्होंने यह भी बताया कि स्वस्थ्य विभाग की तरफ से निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही जिले के स्वस्थ्य केन्द्रों को परखा गया उन्होंने उक्त सफलता को टीम मैनेजमेंट का नतीजा बताया !सिविल सर्जन डॉक्टर हरप्रीत सिंह काहलों ने बताया की विभाग ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत काया कल्प अभियान में राज्य स्तर पर 8 और जिला स्तर पर तीन अवार्ड हासिल किये और स्वस्थ्य विभाग कपूरथला लोगों को बढ़िया स्वस्थ्य सुविधायें देने के लिए वचनबद्ध है !डिप्टी कमिश्नर कपूरथला ने काया कल्प के तहत स्वास्थ्य विभाग की बढ़िया कर्यगुज़री के चलते राज्य स्तर पर 8 और जिला स्तर पर तीन अवार्ड प्राप्त करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित कर मीडिया से बातचीत भी की , इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. रमेश कुमारी बंगा , जिला परिवार भलाई अफसर डॉ सुरिंदर कुमार , जिला डेंटल हेल्थ अफसर डॉ. सुरिंदर मल के इलावा और अधिकारी उपस्थित थे | ​