स्वामी आशु तोष जी महाराज के जन्म दिवस की तैयारियों को लेकर श्रधालुओ में भारी उत्साह

0
1664

जालंधर (विनोद पूरी ) खन्ना जी टी रोड स्थित बेरी वाली कुटिया के स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज के शिस्य स्वामी आशु तोष जी महाराज के 29 जून दिन सोमवार को मनाये जा रहे 57वे जनम दिवस की तैयारियों को लेकर पंजाब वासियो में भारी उत्साह पाया जा रहा है हमारे सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना की प्रसिद्ध भजन गायक स्वामी सलोनी सख्खी जी अपनी मण्डली के साथ 10 बजे से 12 बजे तक सकीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी व् कुटिया की तरफ से स्वामी आशु तोष जी महाराज आपने जन्म दिवस पर पहुंचे हुए भक्तजनो को आशीर्वाद देंगे पंजाब के विभिन्न शहरों से पहुंचे धार्मिक व् समाजिक गणमान्य नागरिक आये हुए श्रोताओ को भी सम्बोधित करेगी समारोह के समापन पर आरती उपरांत भोजन की भी ब्यवस्था की गई है