|
कन्नौज 23 अक्टूबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा) क्षेत्र के करजौली गांव निवासी अनूप कुमार की पत्नी बबली को मंगलवार शाम अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। इससे परिजन गांव की आशा के साथ आनन-फानन प्रसव के लिए गोधनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि एएनएम किसी काम से बाहर गई है। तभी अचानक बबली की हालत बिगड़ने लगी और आशा बहू व स्थानीय महिलाओं के सहयोग से अस्पताल परिसर में बबली का प्रसव कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण बबली ने बच्चे को जन्म देते हुए दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे स्थानीय गणमान्य लोगों और पुलिस बल के समझाने के बाद आक्रोशित परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएन बाजपेयी ने बताया कि घटना की जानकारी की जाएगी। दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।