हजारों लीटर देशी शराब तैयार,पंचायत चुनाव में बाटने की योजना थी

0
1551

कनोज 15 अगस्त (सुरजीत सिंह) छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने 450 लीटर जिनेचार्ड स्प्रिट सहित एक युवक को गिरफ़्तार किया है ! युवक के पास एक मारुति बैगन आर कार भी बरामद हुई है ! पकडे गये युवक ने अपना नाम सोनू यादव पुत्र रामेन्द्र यादव निवासी नगला टीका बताया ! घटना का खुलासा करते हुए सीओ बीपी सिंह सोलंकी ने बताया कि इस स्प्रिट से हजारों लीटर देशी शराब तैयार की जाती है जो पंचायत चुनाव में बाटने की योजना थी ! सोनू का एक साथी अमित यादव पुत्र अजन्टपाल निवासी ग्राम ततरई थाना कुरावली जनपद मैनपुरी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा !