ग्वालियर।23 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) एसपी हरीनारायणाचारी मिश्रा से मुकेष राठौर की पत्नी कुसुम राठौर व अन्य परिजनों के साथ वकील अवधेष भदौरिया ने मुलाकात कर कहा कि मुकेष राठौर का एनकाउंटर फर्जी था। हाईकोर्ट ने अपने आॅर्डर में साफ लिखा है कि एनकाउंटर करने वाली क्राइमब्रांच की टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। सरकारी वकील को यह आॅर्डर आप तक पहुंचाना था। लेकिन आॅर्डर को हुई गफलत के कारण में खुद यह आॅर्डर पीडि़त पक्ष के साथ आया हूं। वकील श्री भदौरिया ने आॅर्डर की काॅपी देते हुये एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उधर एसपी ने आष्वासन दिया कि आॅर्डर का अध्ययन कर तह समय में उचित कार्यवाही कर हाईकोर्ट को जबाव देंगे। इस मामले में पुलिस हत्या के केस से बचने के लिये विधि विषेषज्ञों से सलाह लेकर बचने का रास्ता निकालने की कोषिष कर रही है।
ग्वालियर।23 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) एसपी हरीनारायणाचारी मिश्रा से मुकेष राठौर की पत्नी कुसुम राठौर व अन्य परिजनों के साथ वकील अवधेष भदौरिया ने मुलाकात कर कहा कि मुकेष राठौर का एनकाउंटर फर्जी था। हाईकोर्ट ने अपने आॅर्डर में साफ लिखा है कि एनकाउंटर करने वाली क्राइमब्रांच की टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। सरकारी वकील को यह आॅर्डर आप तक पहुंचाना था। लेकिन आॅर्डर को हुई गफलत के कारण में खुद यह आॅर्डर पीडि़त पक्ष के साथ आया हूं। वकील श्री भदौरिया ने आॅर्डर की काॅपी देते हुये एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उधर एसपी ने आष्वासन दिया कि आॅर्डर का अध्ययन कर तह समय में उचित कार्यवाही कर हाईकोर्ट को जबाव देंगे। इस मामले में पुलिस हत्या के केस से बचने के लिये विधि विषेषज्ञों से सलाह लेकर बचने का रास्ता निकालने की कोषिष कर रही है।