हत्या या हादसा, मौत में उलझी पुलिस।

0
1389

ग्वालियर। ५ दिसंबर [सीएनआई ]ललितपुर कॉलौनी के आकांक्षा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरे मॉडल विवेक सिंह सोलंकी के मामले में पुलिस अभी तक पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि हत्या है या हादसा। डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया था। पैनल की रिपोर्ट का डॉक्टरों को इंतजार है, बताया गया कि 10 मिनट पहले मॉडल विवेक ने फोन किया था कि दरवाजा खोलो नहीं मर जाऊँगा। मृतक के परिजनों की दलील है कि घटना से पहले गुंजन के फ्लैट में सुरूचि के साथ कोई और शख्स भी था, गुंजन और सुरूचि चूंकि प्रभावषाली परिवार से हैं, इसीलिये पुलिस पूछताछ से कतरा रही है। परिजनों का कहना हैं कि जब वह सामने के दरवाजे से सुरूचि के पास गया तो पिछले रास्ते से क्यों आयेगा। यह भी कहना हैं कि विवेक को करीब 50 फीट की ऊँचाई से गिरना बताया है, जबकि दोनों इमारतों के बीच में कई छज्जे हैं, किसी से भी विवेक नहीं टकराया। इतनी ऊँचाई से गिरने के बाद सिर में सिर्फ में सिर्फ मामूली चोट आई है। मोबाइल और अन्य शरीर सही सलामत है। टीआई कम्पू दीनबंधू तोमर इसे दुर्घटना बता रहे हैं। उधर एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मामला एक्सीडेंट का लगता है, लेकिन परिवार का कोई सबूत देगा तो उसके आधार पर भी घटनाक्रम को परखा जायेगा।
एक माँ अस्पताल में, दूसरी ने दी सुसाइड की धमकी – विवेक को जन्म देने वाली माँ सगुना की हालत बहुत खराब है, उसे इलाज के लिये निजी नर्सिंगहोम चेतकपुरी में भर्ती कराया गया है। जहां वह बेसुध बार-बार हो रही है। वहीं उसको पालने वाली बड़ी माँ प्रेमलता पूर्व सरपंच ने विवेक की हत्या की आषंका जाहिर कर धमकी दी है कि पुलिस ने सच का खुलासा नहीं किया तो वह सुसाइड कर लेगीexedent