हत्या रोपी की निशान देही पर हथियार बरामद कर जेल भेजा,

0
1343

अलीगढ खैर 1 नवम्बर (लक्ष्मण सिंह राघव) अलीगढ़.खैर कोतवाली क्षेत्र के सोफा गाँव मे 19तारीख दीपावली पर्व पर हत्यारे ने अपने ही गांव के 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर रंजिशन की थी हत्या तेज तर्रार कोतवाल दिनेश कुमार दुबे ने हत्यारोपी को आठ घंटे की रिमांड पर लेकर हत्या रोपी की निशान देह से एक तमंचा एक खोखा एक कारतूस बरामद कर जेल भेजा दिया है ,