(हरिद्वार)-आज भी नहीं उठा शहर का कूड़ा, जगह जगह लगे कूड़े के ढेर

0
1644

(हरिद्वार)-मनोज शर्मा-नगर निगम और केआरएल कम्पनी के बीच 22 -10 -2012 को अनुबंध हुआ था जिसमे केआरएल को शहर का कूड़ा उठाना था निगम को कूड़े के वजन के हिसाब से केआरएल को 286 रुपये पर 10 कुंतल का बिल जमा करने के 15 दिन के अंदर अंदर भुगतान करना था लेकिन 14 नवंबर- 2014 के बाद से सिर्फ 30 लाख का ही भुगतान केआरएल को किया गया जबकि केआरएल का नगर निगम पर 64 लाख रूपये अभी बाकि है, नगर निगम और केआरएल कम्पनी की लड़ाई में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, केआरएल कम्पनी को हर घर से तीस रुपये देने के बाद भी आम जनता को गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है यदि दीपावली तक हड़ताल ऐसे ही जारी रही तो नगर निगम के वार्डो में गंदगी का अम्बार लग सकता है जिसमे रहने वाले लोगो को हे परेशान होना पड़ेगा, पहले से ही नगर निगम घाटे में चल रहा है निगम ने अपने कर्मचारी को वेतन ना देकर सिर्फ आश्वाशन ही दिया हुआ है अब केआरएल कम्पनी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान ना करके निगम ने इस्तथी और खराब कर दी है यदि निगम कर्मचार्यो को 54 लाख रुपये का भुगतान कर दी तो कर्मचारी दीपावली लपर अपने घरो को भी रोशन कर सकते है नहीं के यदि कर्मचारी को भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारी की हड़ताल के चले आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगाkuda