हरिद्वार-आज लाया जायेगा हैकिंग का मास्टरमाइंड, सिलीगुड़ी में किया गिरफ्तार

0
1679

हरिद्वार (मनोज शर्मा) 11-09-15  एटीम हैक कर करोडो रुपया निकालने वाले गिरोह के शातिर मास्टर माइंड अमित का ट्रांजिट रिमांड सिलीगुड़ी से मंजूर हो गए है एसटीएफ इर पुलिस की टीम शुक्रवार (आज) देर रात तक उसे लेकर उत्तराखंड पहुंचेगी वही मुंबई से गिरफ्तार जावेद को लेकर रवाना हुए टीम के भी आज सुबह तक आने की उमीद है 30 अगस्त को रूड़की में एसबीआई के पांच एटीम हैक कर फरार हुए अमित की तलाश बुधवार को पूरी हुई अमित को उसके तीन साथियो के साथ गिरफ्तार किया है.
मुंबई से जावेद आज उत्तराखंड पहुंच जायेगा जिला पुलिस और एस टी एफ दोनों ने ही हैकरों की गिरफ़्तारी करने में काफी मेहनत की है – स्वीटी अग्रवाल (एसएसपी)