हरिद्वार (मनोज शर्मा) -आर० के सेवा मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीसरे गणेश महोत्सव की स्थापना कर दी है ट्रस्ट की अध्य्क्ष श्री मति सरिता ने बताया की ट्रस्ट तो काफी पुराना है लेकिन गणेश महोत्सव का कार्यक्रम पिछले तीन वर्षो से कर रहे है, ये ट्रस्ट सभी तरह के सामाजिक कार्य करता है, बताया की ये महोत्सव 24 सितम्बर को समापन होगा इसमे ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता और सत्ता में बैठे पक्ष और विपक्ष दोनों ही बड़े ही मन से पूजा करते है, इसके अतिरिक्त व्यापारी लोग भी बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है वैसे भी इस समय हरिद्वार में गणेश महोत्सव की धूम मची है ट्रस्ट ने गोविंदपुरी स्तिथ साईं मंदिर में यह कार्यक्रम रखा है ट्रस्ट की तरफ से अध्य्क्ष श्री मति सरिता, आकांशा, अक्षय, कविता, नीतू, मनोज आदि उपस्थित थे.
Home  
                               
                                  English          
                               
                                  Breaking news          हरिद्वार-आर० के सेवा मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीसरे गणेश महोत्सव का प्रारम्भ.
हरिद्वार (मनोज शर्मा) -आर० के सेवा मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीसरे गणेश महोत्सव की स्थापना कर दी है ट्रस्ट की अध्य्क्ष श्री मति सरिता ने बताया की ट्रस्ट तो काफी पुराना है लेकिन गणेश महोत्सव का कार्यक्रम पिछले तीन वर्षो से कर रहे है, ये ट्रस्ट सभी तरह के सामाजिक कार्य करता है, बताया की ये महोत्सव 24 सितम्बर को समापन होगा इसमे ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता और सत्ता में बैठे पक्ष और विपक्ष दोनों ही बड़े ही मन से पूजा करते है, इसके अतिरिक्त व्यापारी लोग भी बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है वैसे भी इस समय हरिद्वार में गणेश महोत्सव की धूम मची है ट्रस्ट ने गोविंदपुरी स्तिथ साईं मंदिर में यह कार्यक्रम रखा है ट्रस्ट की तरफ से अध्य्क्ष श्री मति सरिता, आकांशा, अक्षय, कविता, नीतू, मनोज आदि उपस्थित थे.
 
                 
 
		










