हरिद्वार की जिला पंचायत अध्य्क्ष के अधिकार सीज

0
1619

हरिद्वार01-10-15 शाशन की और से हरिद्वार जिला पंचायत की अध्य्क्ष अंजुम बेगम के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी गयी है इस सम्बन्ध में पंचायत राज सचिव की और से आदेश जारी कर दिया है जिला पंचायत  संचालन के लिए तीन सदस्यी समिति गठित करने को कहा गया है जिलाधिकारी सेमवाल ने आदेश की पुस्टि करते हुए बताया की अभी समिति के सदसयो के नाम नहीं मिल पाये है कार्रवाही को जिला पंचयत अध्य्क्ष के खिलाफ पिछले दिनो हुए शिकायत  के साथ- साथ पिछले दिनों बरेली में उनकी  गाड़ी से नोट मिलने से भी जोड़कर देखा जा रहा है.