हरिद्वार (मनोज शर्मा) -घटना राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर ग्रन्ट, जनपद हरिद्वार की है जिसमे कक्षा 8 की मासूम आरती को प्रधानाध्यापिका सुचित्रा चौहान द्वारा बुरी तरह पीटा जाता है. उससे अप शब्द कहे जाते हैं. उसके टीसी पर चरित्रहीन लिख कर रोती बिलखती आरती को घर भेज दिया जाता है. यह भारत की पहली ऐसी घटना जिसमें किसी विद्यालय के सिरफिरे प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य ने छात्रा के आचरण के कालम में ”चरित्रहीन” लिख दिया। और इस बात को दबाने के लिए कुछ नेताओं का भी जोर लग रहा है तभी स्थिति यह है कि छात्रा का पिता बाबूराम यह कहने पर मजबूर हो गया कि समझौता हो गया है ‘ मैडम ने अपनी गलती मान ली है। जब हमने उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी का फोन किया तो उनका फ़ोन स्विच ऑफ था , हरिद्वार के जिलाधिकारी कहते हैं मामले में रिपोर्ट तलब की है, जिला शिक्षा अधिकारी सोये हुए हैं अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने घटना पर संज्ञान लेकर कार्यवाई करने की जहमत नहीं उठाई है ।
हरिद्वार (मनोज शर्मा) -घटना राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर ग्रन्ट, जनपद हरिद्वार की है जिसमे कक्षा 8 की मासूम आरती को प्रधानाध्यापिका सुचित्रा चौहान द्वारा बुरी तरह पीटा जाता है. उससे अप शब्द कहे जाते हैं. उसके टीसी पर चरित्रहीन लिख कर रोती बिलखती आरती को घर भेज दिया जाता है. यह भारत की पहली ऐसी घटना जिसमें किसी विद्यालय के सिरफिरे प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य ने छात्रा के आचरण के कालम में ”चरित्रहीन” लिख दिया। और इस बात को दबाने के लिए कुछ नेताओं का भी जोर लग रहा है तभी स्थिति यह है कि छात्रा का पिता बाबूराम यह कहने पर मजबूर हो गया कि समझौता हो गया है ‘ मैडम ने अपनी गलती मान ली है। जब हमने उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी का फोन किया तो उनका फ़ोन स्विच ऑफ था , हरिद्वार के जिलाधिकारी कहते हैं मामले में रिपोर्ट तलब की है, जिला शिक्षा अधिकारी सोये हुए हैं अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने घटना पर संज्ञान लेकर कार्यवाई करने की जहमत नहीं उठाई है ।