हरिद्वार-रंगारंग कार्यक्रमों के साथ छात्रों ने फोड़ी मटकी

0
1621

(मनोज शर्मा) 05-09-15 – जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर भागीरथी विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर अभिभावकों व शिक्षकों का मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी। कक्षा छह से आठ तक के छात्रों ने वो कृष्णा है.गीत पर रंगारंग प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका पुष्पा कोटवानी ने कहा कि मटकी फोड़ने का अर्थ है कि अहंकार व सभी प्रकार की बुराइयों का नाश। दूसरी ओर हरिलोक कालोनी स्थित किडजी स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विकास शर्मा, सौरभ शर्मा, प्रताप चौहान व प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा शर्मा ने बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। वहीं दी ज्ञान गंगा एकेडमी जमालपुर रोड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राधानाचार्य मीरा पंचोली ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की महत्ता बताई।