हरिद्वार शहर में पांच घंटे गायब रही शहर की बिजली, लोगो में रोष

0
1884

हरिद्वार -भूपतवाला के 132 के बिजलीघर के स्विच यार्ड में के दो जम्फर उड़ने से शहर की बिजली दिन के चार बजे चली गयी स्विच यार्ड में आये दिक्कत को ठीक करने के लिए ऊर्जा निगम को पांच घंटे लग गए इस दौरान शहर में अँधेरा रहा दिवाली के समय बिजली इतने समय तक ना रहने पर लोगो में आक्रोश है वही व्यापारी वर्ग ने तो विधुत विभाग को चेतावनी भी दी की त्यौहार के समय यही ऐसा दुबारा हुआ तो वो सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे और अधिकारियों का घेराव किया जायेगा , ऐसे में ऋषिकुल, शिवलोक कालोनी, गोविंदपुरी, खन्नानगर, मॉडल कालोनी, आर्यनगर आदि छेत्रो के लोगो को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा बिजली गुल होने से बाजार में चार बजे से जनरेटर चलते रहे जब रात साथ तक बिजली नहीं आई तो अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान बंद करके चले गए वही छोटे सा फलत को ठीक करने में चार घंटे से अधिक का समय लगने पर प्रशन चिन्ह उठता है.cnichannel