हरिद्वार स्तिथ लक्सर में दो पक्षों में चली गोली, एक की मौत

0
1779

हरिद्वार 1 सितम्बर (मनोज शर्मा) लक्सर में प्लॉट पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि मृतक का एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार रात हुई इस घटना से कस्बे में दहशत है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटनास्थल से बंदूक बरामद की गई है। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पीएसी तैनात कर दी गई है। लक्सर कस्बा के हरिद्वार रोड निवासी सतनाम व दल¨वदर पक्षों के बीच प्लाट के स्वामित्व को लेकर विवाद चला आ रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार रात साढ़े आठ बजे करीब सतनाम अपने रिश्तेदारों के साथ विवादित भूमि पर आया था। उसने निर्माण कार्य शुरू कराया, जिसका दल¨वदर पक्ष ने विरोध किया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से बंदूक तन गई और फाय¨रग शुरू हो गई। दोनों ओर से फाय¨रग होने के चलते लोगों में दहशत फैल गई। फाय¨रग के दौरान गोली सतनाम के भतीजे मनमीत (24) पुत्र निशान ¨सह के सिर पर जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। गोली लगने से सतनाम का रिश्तेदार कश्मीर ¨सह भी घायल हो गया। फाय¨रग की सूचना मिलने पर एसएसपी स्वीटी अग्रवाल, एसपी देहात प्रमेंद्र ¨सह डोबाल व लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। कोतवाल जयदेव आर्य ने बताया कि जांच में जानकारी मिली है कि दो दिन पहले न्यायालय ने प्रकरण की सुनवाई के दौरान यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि फाय¨रग से गांव में तनाव की स्थिति के चलते डेढ़ सेक्शन पीएससी तैनात कर दी गई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।