ग्वालियर।13 सितम्बर (सीएनआई) उधारी न चुकाने पर दिल्ली से आए कारोबारियों ने शहर के एक झूला कारोबारी को दिनदहाड़े घर से अगवा करने की कोषिष की। उनकी कोषिष तब नाकाम गई जब पब्लिक ने विरोध शुरू कर दिया। गुंडई पर उतरे दिल्ली के व्यापारियों ने खुद को हरियाणा पुलिस का बताया। खुर्जे वाला मोहल्ला निवासी गोविन्द गुप्ता का माधवगंज में पालने झूले का कारोबार है। गोविन्द दिल्ली के कारोबारी राजेष बंसल, इकवाल और मुकेष गोयल से झूले खरीदकर बेचता है। गोविन्द चार लाख के झूले खरीद लाया और मंदी के चलते भुगतान नहीं किया। कई बार तगादे के बाद व्यापारी दिल्ली के तीन अंजान लोगों को हरियाणा पुलिस का बनाकर घर में घुस आये और बाहर बुलाकर गली घसीटकर पीटा और गाड़ी में पटककर ले जाने की कोषिष की। पड़ौसी परवेज ने अपनी कार अड़ाकर उनका रास्ता रोका, पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने राजेष, इकवाल, संजीव कुमार जाट, मुकेष गोयल और पृथ्वीराज को हिरासत में ले लिया है। सुधीर सिंह कुषवाह कोतवाली टीआई का कहना हैं कि आरोपियों पर जबरिया घर से खींचकर ले जाने बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
ग्वालियर।13 सितम्बर (सीएनआई) उधारी न चुकाने पर दिल्ली से आए कारोबारियों ने शहर के एक झूला कारोबारी को दिनदहाड़े घर से अगवा करने की कोषिष की। उनकी कोषिष तब नाकाम गई जब पब्लिक ने विरोध शुरू कर दिया। गुंडई पर उतरे दिल्ली के व्यापारियों ने खुद को हरियाणा पुलिस का बताया। खुर्जे वाला मोहल्ला निवासी गोविन्द गुप्ता का माधवगंज में पालने झूले का कारोबार है। गोविन्द दिल्ली के कारोबारी राजेष बंसल, इकवाल और मुकेष गोयल से झूले खरीदकर बेचता है। गोविन्द चार लाख के झूले खरीद लाया और मंदी के चलते भुगतान नहीं किया। कई बार तगादे के बाद व्यापारी दिल्ली के तीन अंजान लोगों को हरियाणा पुलिस का बनाकर घर में घुस आये और बाहर बुलाकर गली घसीटकर पीटा और गाड़ी में पटककर ले जाने की कोषिष की। पड़ौसी परवेज ने अपनी कार अड़ाकर उनका रास्ता रोका, पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने राजेष, इकवाल, संजीव कुमार जाट, मुकेष गोयल और पृथ्वीराज को हिरासत में ले लिया है। सुधीर सिंह कुषवाह कोतवाली टीआई का कहना हैं कि आरोपियों पर जबरिया घर से खींचकर ले जाने बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।