हरेन्द्र राणा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार।

0
1513

ग्वालियर 6 अगस्त (द्धारका हक्वानी ) शाॅर्प शूटर हरेन्द्र राणा व मनीष कोली को पेषी के दौरान फायरिंग कर छुड़ाने की योजना बना रहे तीन बदमाषों को क्राइमब्रांच ने गिरफ्तार किया है। जिनमें राहुल बुंदेला को मुखबिर की सूचना पर से फूलबाग के पास से 32 बोर की पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा व उसकी निषानदेही पर अन्य साथी जितेन्द्र उर्फ लालू कोली व निषू वर्मा हजीरा को गिरफ्तार किया है। राहुल पृथ्वीपुर टीकमगढ़ का निवासी होकर छात्र है, इससे कट्टे पिस्टल व अधिया मिली है। इनका साथ कन्नौज का शाॅर्प शूटर धु्रप सिंह यादव भाग निकला। उधर पकड़े गये बदमाषों ने बताया कि धर्मेन्द्र के घर के पास दीपक जाट रहता है वहां से टिंकल, मनीष और फिर हरेन्द्र राणा के संपर्क में आया। एनकाउंटर में मारे गये, धर्मेन्द्र उर्फ टिंकल कुषवाह को भी हरेन्द्र व मनीष कोली का करीबी बताते हुये गिरोह का अहम सदस्य पकड़े लोगों ने बताया है। क्राइम ब्रांच यह साबित करने पर तुली है कि धर्मेन्द्र की हरेन्द्र राणा गिरोह से नजदीकी थी। गवाहों को खत्म करने के लिये यूपी के साथियों की मदद ली जा रही थी।