हर त्यौहार उर्स व पर्व हम सब को एकता समानता का सबक देता ; डॉ सरिता मलिक

0
1361

हर त्यौहार उर्स व पर्व हम सब को एकता समानता का सबक देता ; डॉ सरिता मलिक
चंडीगढ़ ; 14 नवम्बर ; मोनिका शर्मा /करण शर्मा ;—- हरियाणा के पूर्व डीजीपी महिन्द्र सिंह मलिक की पुत्री और एचसीएस अधिकरी डॉ सरिता मलिक [ कंट्रोलर, यूटी प्रेस,चंडीगढ़] ने भैयादूज के पर्व के उपलक्ष्य में कहा कि हर धर्म जाति सम्प्रदाय का पर्व तीज त्यौहार उर्स आदि मानवता प्रेमी हैं और हम सब को एक जुट रहने की मर्यादा का पाठ पढ़ाते हैं ! अपने डिपार्टमेंट के अधिकारीयों और कर्मचारियों को भैयादूज की बधाई मुबारिक करते हुए डॉ सरिता मलिक ने कहा कि ईर्ष्या द्वैष बैर और डाह से परे रहते हुए धर्म मर्यादित सादा जीवन जीने की कला का अपनाना चाहिए ! डॉ सरिता मलिक हर गलती को और गलती करने वाले को स्नेह भरे व्यवहार से बदलने की खुद भी कोशिश करती हैं और करने के लिए दूसरों को प्रेरित करती है ! डॉ मलिक का मानना है कि गलती हर इंसान से होती सो हर किसी को गलती सुधारने का अवसर देना उसके अधिकार का पालन है ! साथ ही उन्होंने ये भी कहा बार बार गलती करने वाले को यथोचित सजा भी देनी कानून की पालना है ! अनुशासन व शिष्टता प्रिया डॉ सरिता मलिक ने बड़े साफ शब्दों में कहा कि अदायरे हमारे परिवार से बढ़कर होते हैं सो इनमे भाईचारा बनाये रखना हमारी सब की प्राथमिकता होनी चाहिए !