हसेरेन् में सरकारी भवनो में भी खूब हुआ अवैध प्रचार

0
1306

कन्नौज 26 अक्टूबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा): हसेरेन् ब्लाक में सरकारी भवनो और स्कूलों की दीवारे जमकर पंचायतचुनावो के प्रचार से पोती गे मगर किसी अफसर की इन पर निगाह नहीं गयी| हैरत की बात ये है ये प्रचार सामने वाली सरकारी दीवारो तक पर मौजूद है| आचार संहिता की जमकर धज्जिया उड़ाई गयी| एक दबंग नेता के दबाब में कार्यवाही करने से अफसर कतराते भी रहे| हालत ये रहा कि बस प्रतीक्षालय से लेकर स्कूल और पंचायत भवनो पर बसपा के दबंग नेता  अजय भारती (अलका भारती) के प्रचार खूब लिख है  और आचार संहिता को मुह चिड़ा रहे|  इस ब्लाक में तो आम जनता अफसरों को दबंगो के आगे घुटनो के बल होने की दुहाई दे रहे|