हाईकोर्ट ने कहा लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम की साफ-सफाई करें ।

0
1598

ग्वालियर।५ सितम्बर [सी एन आई ] हाईकोर्ट की युगलपीठ ने नारायण शर्मा द्वारा लगाई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम की गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मुक्तिधाम पर कितनी गंदगी है। इसका अहसास हमने किया है। प्रषासन व नगर निगम को हाईकोर्ट ने निर्देषित किया कि 15 दिन में मुक्तिधाम की सफाई प्रक्रिया पेष करें और पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेष करें। अधिवक्ता गौरव मिश्रा ने मुक्तिधाम के आसपास कचरा डालने, मृत जानवर फैंकने एवं अन्य गंदगी की वजह से लोगों को हो रही परेषानी पर नारायण शर्मा की तरफ से याचिका लगाई थीhc2