हिन्द और पाक भिड़ेंगे 19/3 को धर्मशाला ग्राउंड में विश्वकप टी-20 में

0
1178

हिन्द और पाक भिड़ेंगे 19/3 को धर्मशाला ग्राउंड में विश्वकप टी-20 में

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /एनके धीमान /गगनदीप सिंह ;—- /करण शर्मा ;—–क्रिकेट प्रेमियों के लिए खेल इक बार फिर उत्सुकता और जोश बढ़ाने वाले मैच का दंगल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला ग्राउंड में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच भिड़ाने की बिसात बिछा चूका है ! ये मैच कितना रोमाचंक होगा ये तो सारी दुनिया के क्रिकेट खेल प्रेमी एन्जॉय करेंगे ! साथ ही पहली मर्तबा दुनिया की क्रिकेट के लिए जानी मानी बड़ी प्रतिद्ंद्धी टीमें अपने मैदान में देखने के लिए हिमाचली लोग बेहद खुश और गौरन्वित महसूस कर रहे हैं !
टी-20 क्रिकेट विश्वकप के मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उक्त फरमान के तहत अगले साल 8 मार्च से शुरू हो रहे उक्त विश्वकप टूर्नामेंट के आठ मैच धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। खास बात यह है कि धर्मशाल के दर्शकों को पहली बार दो चिर प्रतिद्वंद्वि टीमों भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का लुत्फ उठाने का भरपूर मौका भी मिलेगा । यह अति रोमांचक क्रिकेट मैच धर्मशाला के ग्राउंड में 19 मार्च को खेला जाएगा।
वहीं, इस टूर्मामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 30 व 31 मार्च को और फाइनल मैच 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
टी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट-2016 का कम्प्लीट प्रोग्राम इस प्रकार है :—
मंगलवार, 8 मार्च
नागपुर – जिम्बाब्वे बनाम हांग कांग, स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान
बुधवार, 9 मार्च
धर्मशाला – बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, आयरलैंड बनाम ओमान
गुरुवार, 10 मार्च
नागपुर – स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे, हांग कांग बनाम अफगानिस्तान
शुक्रवार, 11 मार्च
धर्मशाला – नीदरलैंड्स बनाम ओमान, बांग्लादेश बनाम आयरलैंड
शनिवार, 12 मार्च
नागपुर – जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड बनाम हांग कांग
रविवार, 13 मार्च
धर्मशाला – नीदरलैंड्स बनाम आयरलैंड, बांग्लादेश बनाम ओमान
मंगलवार, 15 मार्च
नागपुर – न्यूजीलैंड बनाम भारत
बुधवार, 16 मार्च
मुंबई – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड
कोलकाता – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर ए
गुरुवार, 17 मार्च
कोलकाता – श्रीलंका बनाम क्वालीफायर बी
शुक्रवार, 18 मार्च
धर्मशाला – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
मुंबई – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
शनिवार, 19 मार्च
धर्मशाला – भारत बनाम पाकिस्तान
रविवार, 20 मार्च
मुंबई – दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर बी
बेंगलुरु – श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
सोमवार, 21 मार्च
बेंगलुरु – ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर ए
मंगलवार, 22 मार्च
मोहाली – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
बुधवार, 23 मार्च
नई दिल्ली – इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर बी
बेंगलुरु – भारत बनाम क्वालीफायर ए
शुक्रवार, 25 मार्च
मोहाली – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
नागपुर – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज
शनिवार, 26 मार्च
कोलकाता – न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर ए
नई दिल्ली – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
रविवार, 27 मार्च
मोहाली – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
नागपुर – वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर बी
सोमवार, 28 मार्च
नई दिल्ली – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
पहला सेमी फाइनल
बुधवार, 30 मार्च – नई दिल्ली
दूसरा सेमी फाइनल
गुरुवार, 31 मार्च – मुंबई
फाइनल
रविवार, 3 अप्रैल – कोलकाता !
और इस तरह अनेकों रोमांचों से भरपूर ये क्रिकेट क्रीड़ा दर्शकों और खेल प्रेमियों को खूब एन्जॉय देने वाला होकर निपटेगा! विश्व की ताकतवर टीमों में शुमार हिन्दुस्तान और पाकिस्तान की टीमों का टकराव हर खेल प्रेमी में रोमांच और जोश का संचार करता है !