हेरोइन तस्कर गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

0
1612

खैरगढ़ पुलिस को मिली बडी सफलता
फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ पुलिस को उस समय एक बडी सफलता प्राप्त हुई जब हेरोइन तस्कर गंग के चार बदमाषों को चैकिंग के दौरान एस.जी.एम इण्टर काॅलेज तिराहा खैरगढ़ थाना खैरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खैरगढ़ में पंजीकृत किया गया है।घटना के बारे में जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि थानाध्यक्ष खैरगढ़ मय हमराही एवं थाने के पुलिस बल के साथ एस.जी.एम इण्टर काॅलेज तिराहा खैरगढ़ पर चैकिंग कर रहे थे, उसी समय मक्खनपुर की तरफ से एक आॅटो एस.जी.एम इण्टर काॅलेज तिराहा खैरगढ़ की तरफ आ रहा था। पुलिस द्वारा आॅटो को चैकिंग के लिए रोका गया तभी आॅटो में सवार चार व्यक्ति आॅटो से उतरकर भागने की कोषिष करने लगे । पुलिस बल ने चारो व्यक्तियों को घेरकर एस.जी.एम इण्टर काॅलेज तिराहा खैरगढ़ पर ही पकड़ लिया, पकड़ जाने पर उनमे से एक व्यक्ति जो अपने कंधे पर बैग टांगे हुए था। बैग की तलषी लेने पर बैग के अन्दर काली रैग्जीन से निर्मित एक थैला मिला जो मषीन द्वारा सिला गया था, जिस पर डबल टाइगर ब्रांड अंकित था एवं जिस पर मेड इन थाइलैण्ड,हेरोइन और पोइजन भी अंकित था।इस पर हेरोइन की निर्माण एवं एक्सपाइर डेट अंकित थी। पूछताछ से पता चला कि चारो व्यक्ति एक साथ इस हेरोइन को बेचने आए थे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने अपने नाम विजय सिंह पुत्र वीरी सिंह निवासी गौंछ, वीरी सिंह पुत्र तान सिंह गौंछ थाना नारखी,कमल किषोर उर्फ किषोरी पुत्र तुलसीराम, राहुल पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी सरजीवन नगर थाना रामगढ़ बताया। पूछताछ से पता चला कि ये चारो लोग गैंग के रुप में संगठित हैं और फिरोजाबाद के अलावा एटा, इटावा, मैनपुरी, अलीगड़, आगरा में भी हेरोइन की तस्करी करते हैं। इन नषीली दवाओं से जनपद में नव युवक एवं कॅालेज जाने वाले छात्रो पर बुरा असर पड़ रहा था। पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव के द्वारा मामले को काफी गम्भीरता से लिया एवं ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।