होटल व्यापारी के बेटे को नौकर ने दी जान से मारने की धमकी

0
1611

ग्वालियर।4सितम्बर[ सी एन आई ] नौकरी से हटाने से खफा कर्मचारी भूपेन्द्र ने विनायक होटल संचालक संजय गर्ग निवासी लक्ष्मीबाई काॅलौनी और उसके पुत्र विनायक को जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी षिकायत पुलिस में करने पर पड़ाव थाना प्रभारी सोमसिंह ने भूपेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।dhamki