ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी की तरफ से जागरूकता रैली 9 नवंबर को,

0
1405

बरनाला, 3 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) नेशनल लीगल सर्विसेज अथारटी नयी दिल्ली, पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज अथारटी मोहाली की हिदायतों और माननीय ज़िला व सैसन जज बरनाला श्री सुखदेव सिंह, के दिशा निर्देशों के अनुसार ज़िला कानूनी सेवायें अथारटी की तरफ से राष्ट्रिय कानूनी सेवाएं दिवस के मौके पर 9 नवंबर को जागरूकता रैली के आयोजन का निर्णय लिया गया है> जिसके दौरान कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। चीफ जुडिशियल मेजिस्ट्रेट-कम-डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथारटी के सेक्रेटरी श्री पी.एस. कालेका ने बताया कि इस मुहिम
का आयोजन 9 नवंबर से 18 नवंबर 2017 तक देशभर में किया जा रहा है। श्री कालेका ने जानकारी देते बताया कि इस रैली का आयोजन ज़िला कोर्ट कंपलैक्स बरनाला से प्रातःकाल 10 बजे किया जायेगा। इस रैली में माननीय जुडिशियल अफ़सर साहिबान, ज़िला एडमिनिस्ट्रेशन, ज़िला बार एसोसिएशन, पैनल वकील, पैरा लीगल वलंटियरज, स्कूली विद्यार्थी, नगर परिषद् अधिकारी, पुलिस प्रसाशन, प्रैस और बी.डी.पी.ओज. भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि यह रैली ज़िला कोर्ट कंपलैक्स, के.सी.रोड, नामदेव चौक, मेन मार्केट, नेहरू चौक से होते हुए वापिस ज़िला कोर्ट कंपलैक्स पहुंचेगी।
श्री कालेका ने जानकारी देते बताया कि इस मुहिम के दौरान ज़िला कानूनी सेवाएं अथारटी, की तरफ से बनाईं गई पैनल वकील और पैरा लीगल वलंटियरज की टीमें घर -घर जा कर जागरूक करेंगी। यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कानूनी मदद की ज़रूरत है, उसके लिए 17 नवंबर, 2017 को आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय कैंप, जहाँ पंजाब सरकार के सभी सरकारी अदारों की तरफ से
स्टालें लगाई जाएंगी। इस कैंप में कोई भी व्यक्ति पहुँच कर कानूनी मदद ले सकता है।