​​गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए

0
1588

नकोदर 4 नवम्बर ( टोनी ) श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए व धार्मिक समागम करवाया गया था इस अवसर पर कीर्तनी जत्थों, ने कीर्तन कर सगतो को गुरु चरणों से जोडा और सगतो के लिए लंगर भी लगाया गया इस अवसर पर जत्थेदार लश्कर सिंह, नगर कौंसिल प्रधान आदित्य भटारा, पार्षद रमेश सोंधी, हुस्न लाल , बलिहार सिंह,, अमृतपाल सिंह टक्कर , मनजिंदर सिंह प्रीत, सतविंदर सिंह, अवतार सिंह अनेजा, अरविंदर पाल सिंह टोनी, इकबाल सिंह, जसप्रीत सिंह खुराना, हाजर थे