कोटकपूरा 2 सतंबर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा मोटर साईकल सवार लुटेरो ने फरीदकोट से एक फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से एक लाख की रकम का भरा बेग छीन लिया मिली जानकारी के अनुसार शिव कुमार पुत्र महावीर वासी फतिहपुर सिकरी जिला आगरा युपी के ब्यानो के आधार पर तीन अनपछाते लुटेरो के खिलाफ आई.पी. सी की धारा 382 अधीन लुट खोह करने का मामला दर्ज कर लिया है शिव कुमार ने पुलिस के दिए बयान में कहा कि वह एक फाईनैंस कंपनी मोगा का हिसाब किताब देखता है और उसका कर्मचारी हंसराज पुत्र राकेस कुमार वासी गांव धरमपुरा राजसथान जो कि आपनी सकुटरी पर रिकवरी के करीब 1लाख रुपए लेकर आ रहा था तो तीन सपलैंडर मोटरसाईकल सवारों ने उसके कर्मचारी की आंखों में मिरचें डाल कर उस को सकुटरी को नीचे फेंक दिया और पैसों वाला बैग लेकर भाग निकले उकत के ब्यानो के आधार पर पुलिस के सहायक थानोदार गुरदीप कि ने मामला दर्ज करते हुए तफतीश शुरू कर दी है
कोटकपूरा 2 सतंबर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा मोटर साईकल सवार लुटेरो ने फरीदकोट से एक फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से एक लाख की रकम का भरा बेग छीन लिया मिली जानकारी के अनुसार शिव कुमार पुत्र महावीर वासी फतिहपुर सिकरी जिला आगरा युपी के ब्यानो के आधार पर तीन अनपछाते लुटेरो के खिलाफ आई.पी. सी की धारा 382 अधीन लुट खोह करने का मामला दर्ज कर लिया है शिव कुमार ने पुलिस के दिए बयान में कहा कि वह एक फाईनैंस कंपनी मोगा का हिसाब किताब देखता है और उसका कर्मचारी हंसराज पुत्र राकेस कुमार वासी गांव धरमपुरा राजसथान जो कि आपनी सकुटरी पर रिकवरी के करीब 1लाख रुपए लेकर आ रहा था तो तीन सपलैंडर मोटरसाईकल सवारों ने उसके कर्मचारी की आंखों में मिरचें डाल कर उस को सकुटरी को नीचे फेंक दिया और पैसों वाला बैग लेकर भाग निकले उकत के ब्यानो के आधार पर पुलिस के सहायक थानोदार गुरदीप कि ने मामला दर्ज करते हुए तफतीश शुरू कर दी है