शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत कटोच की अध्यक्षता में शिव सेना एवं गौ रक्षा दल की संयुक्त बैठक

0
1386

21 सितम्बर इंदौरा (गगन) रविवार को शिव सेना एवं गौ रक्षा दल की संयुक्त बैठक घोड़न गांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत कटोच ने की। उन्होंने कहा कि डमटाल में गौशाला की स्थापना एक महीने के भीतर की जाए नहीं तो शिव सेना व गौ रक्षा दल आंदोलन करेंगे। बैठक में शिव सेना के जिला अध्यक्ष सुखविंद्र सोनी विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए जसवंत कटोच ने बताया कि शिव सेना एवं गौरक्षा दल द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष सदस्यता अभियान प्रदेश के हर ब्लॉक में शुरू किया गया है जिसमें प्रदेश भर में आगामी एक साल तक एक लाख लोगों को शिव सेना व गौ रक्षा दल का सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष सतविंद्र कटोच उर्फ संजू, प्रदेश संगठन सचिव राम कृष्ण, विनोद मेहरा, जिला उपाध्यक्ष वरिंद्र पठानिया, रजत कटोच उर्फ टिंकू, बॉबी ठाकुर, अजय सिंह, नूरपुर शिव सेना से अंकुश शर्मा, जोगिंद्र पाल, अश्विनी कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।