विकास खण्ड बड़राॅव में 67.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

0
1338

मऊ 01 दिसम्बर (मोहमद अरशद ) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,2015 के अन्तर्गत प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य के द्वितीय चरण के मतदान दिवस 01 दिसम्बर,2015 को जनपद के दो विकास खण्डों- घोसी एवं बड़राॅव में छिट-पुट घटनाओं के साथ सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद उपाध्याय द्वारा राम निधि मिश्रौली, धरौली, अमिला, पाजेपार, टेघना सहित सहित दो दर्जन मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को पुरी मुस्तैदी एवं निष्पक्षता पूर्वक मतदान कराने के लिए निर्देश दिये गये। कई मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी द्वारा आयोग के निर्देशानुसार मध्यमा उंगली पर अमिट स्याही लगाना था। लेकिन कर्मी द्वारा अमिट स्याही तर्जनी उंगली पर लगायी जा रही थी एवं कई मतदान केन्द्रों पर मतदान कक्ष में कर्मियों द्वारा पिने के पानी बोतल अपने पास रखने पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित मतदान कर्मियों तथा पीठासीन अधिकारियों को डाट-फटकार लगायी। विकास खण्ड-घोसी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत-बरौली के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय रामनिधि मिश्रौली के बूथ संख्या-27 पर घटना हाने पर जिलामजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा बूथ संख्या-27 का मतदान स्थगित कर दिया गया। मौके का निरीक्षण करने कमिश्नर/डी0आई0जी0 पहुॅचे। राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त मा0 प्रेक्षक, श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह, विशेष सचिव, समाज कल्याण, उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा एक दर्जन मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकरी समीर वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार सिंह द्वारा दोनो विकास खण्डों में मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। द्वितीय चरण के विकास खण्ड घोसी में 69.78 प्रतिशत, विकास खण्ड बड़राॅव में 67.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल दोनो विकास खण्डों में मतदान का प्रतिशत 68.33 रहा।