101 पंचायतों में गौसदन के लिए भूमि का चयन प्रक्रिया पूर्ण-एडीसी

0
1339

नाहन 16 दिसम्बर- ( धर्मपाल ) –  सिरमौर जिला की कुल 228 ग्राम पंचायतों में से अबतक 101 पंचायतों में गौ-सदन निर्मित करने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है जबकि संगड़ाह विकास खण्ड में 9 गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।

यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनमोहन शर्मा  ने आज यहां लावारिस पशुओं पर निगरानी रखने के लिए गठित जिला समन्वयक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने कहा कि जिला की सभी पंचायतों में माननीय उच्च न्यायालय हिप्र के आदेशानुसार गौ सदन निर्मित करने के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है।

उन्होने कहा कि पशुओं को लावारिस छोडने वाले पशुपालको के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए  ़स्थानीय निकाय एवं पंचायते अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करें और नियमानुसार जुर्माना किया जाए।  उन्होने कहा कि यदि कोई पशुपालक बार बार अपने पशुओं को लावारिस छोड़ता है तो उस स्थिति में ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाए।

उन्होने बताया कि जिला के सभी पंचायतों मे गौसदन निर्मित किए जाएगें, जिसमें से अभी तक संगड़ाह ब्लाक में चार गौसदन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और नौ गौसदन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त 33 पंचायतों में गौसदन का निर्मित करने के लिए मामला जिला परिषद को धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए प्रेषित किया गया है। उन्होने बताया कि पांवटा में एक गौसदन नगर परिषद द्वारा दूसरा देई साहिबा मंदिर की भूमि पर चैम्बर ऑॅफ कॉमर्स द्वारा निर्मित करने की योजना है इसके अतिरिक्त एक गौसदन त्रिलोकपुर में मंदिर न्यास द्वारा तथा एक अन्य गौसदन नगर परिषद नाहन द्वारा निर्मित किया जा रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में पशुओं की कुल संख्या 2 लाख .98 हजार है जिनके पंजीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब इन पशुओं के शरीर पर माईक्रो चिप लगाने का कार्य समयबद्ध किया जाएगा। जिसके लिए संबधित विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होने कहा कि माईक्रो चिप लगाने का कार्य पशु पालन विभाग और पंचायतीराज के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा  और माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में यह कार्य छः मास में पूरा कर दिया जाएगा।

सहायक निदेशक डा0 नीरू शबनम ने बैठक में आए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए गौसदन संबधी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिला में  सभी पशुओं के शरीर पर आगामी छः मास के भीतर माईक्रो चिप लगाई जाएगी, ताकि लावारिस पशुओं को छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान होने के साथ साथ आवश्यक कार्यवाही भी की जा सके। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, उप निदेशक पशुपालन विभाग डा0 कल्याण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   -0