108 के तीन वाहन खराब, घायलों को समय पर नहीं मिल रही सहायता।

0
1476

ग्वालियर। ६ दिसंबर [सीएनआई] प्रदेष में लोगों की सुविधा के लिये शुरू की गई 108 सेवा डबरा भितरवार अंचल में गड़बड़ा गई है, यहां 5 स्थानों पर 108 वाहन उपलब्ध कराया गया था, जिनमें से सिर्फ 2 वाहन ही सही काम कर रहे हैं, अन्य 2 जगह 06 माह से वाहन नहीं हैं, वहीं एक जगह वाहन अनफिट है, इसलिये रात में उसकी सेवाएं नहीं मिल पातीं। ऐसी स्थिति में अंचल में घायलों को समय पर सहायता नहीं मिल पा रही। एक्सीडेंटल केस में घायलों को तुरंत इलाज मिल सके, इसके लिये सरकार ने 108 सेवा शुरू की थी, इसके तहत डबरा, भितरवार, टेकनपुर, चीनोर, पिछोर में 1-1 वाहन उपलब्ध कराया गया था। अब सिर्फ डबरा और टेकनपुर में 108 एम्बुलेंस काम कर रही है। पिछोर, चीनोर में वाहन 06 माह से खराब है।
भितरवार अस्पताल की एम्बुलेंस डेढ़ साल से खराब: वहीं भितरवार में वाहन अनफिट हैं, इस वाहन में मरीजों की सुविधा के लिये ऑक्सीजन किट नही हैं, तथा वाहन की हैड लाइट खराब है, जो मामूली खर्च से ठीक हो सकती है, परंतु लालफीताषाही के चलते, उसे खड़ा कर दिया गया है। इस वाहन के टायर भी खराब है, इसलिये स्टाफ दूर के क्षेत्र और खराब रास्तों पर ले जाने के लिये बहानेवाजी करता है। इस तरह मरीजों को शासन की सुविधा से मरहूम रखा जाता है। भितरवार थाने में 108 अनफिट वाहन खड़ा हुआ है। यही हाल भितरवार अस्पताल की एम्बुलेंस का है जो डेढ़ साल से खराब है।
डबरा सिविल अस्पताल की एम्बुलेंस 6 साल से खराब: डबरा सिविल अस्पताल की एम्बुलेंस 6 साल से खराब है, इस कारण मरीजों को 108 और निजी एम्बुलेंसों का सहारा लेना पड़ता है, हालांकि रोगी कल्याण समिति में एम्बुलेंस सही कराने को लेकर निर्णय लिया गया था, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी, इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी है, लेकिन लालफीताषाही के चलते कोई ध्यान नहीं दे रहा।ambulance