11केव्ही तार टूटने से भैंस की मौत।

0
1334

ग्वालियर। २६ नवम्बर[ सीएनआई]विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के चलते गार्डिंग न होने से 11केव्ही के तार टूटने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो गर्भवती भैंसों की मौत निभेरा गांव और सहराई गांव में हो चुकी है। महेन्द्र सिंह की भैंस को पानी पिलाने ले जा रहा था, अचानक 11केव्ही का तार पानी में गिर जाने से करंट लगने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई वहां 15-20 लड़के क्रिकेट खेल रहे थे, वे बाल-बाल बचे। उक्त लाइन कुछ समय पूर्व ही बिछाई गई, जर्जर हालत में तार हो गये हैं। इसी प्रकार सहराई में राजेन्द्र सिंह राणा की भैंस भी करंट से मर चुकी है। इससे सात गांव अंधेरे में भी डूबे हुये हैं, अगर बच्चों के ऊपर तार गिरता तो उसकी भयावह कल्पना ही की जा सकती है।bijli chori (2)mpeb andhera 2