11 वीं सी एम जी चैम्पियनशिप 2015 विजेता होंगे सम्मानित

0
1426

11 वीं सी एम जी चैम्पियनशिप 2015 विजेता होंगे सम्मानित
चंडीगढ़ ; 29 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत / मोनिका शर्मा ;—चंडीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन 30 अक्टूबर बुधवार को प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी आयोजित करेगी ! इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए सुखविंदर सिंह ने बताया कि सीजीए के प्रेजिडेंट एंड एग्जीक्यूटिव कमेटी उक्त सेरेमनी का भव्यता से आयोजिन सांझे रूप से करेगी ! ये प्राइज 11 वीं चंडीगढ़ एमच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप 2015 के विजेताओं को देकर उनका सम्मान किया जाएगा ! प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी सेक्टर 6 स्थित चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में बाद दोपहर 3–00 बजे आयोजित की जाएगी ! बीएस गिल प्रेजिडेंट सीजीए सेरेमनी के चीफ गेस्ट होंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे ! बता दें क्लब गोल्फ में प्रतिभावान गरीब बच्चों के लिए भी निशुल्क रूप से प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है ! इन गरीब नन्हे गोल्फरों के लिए पूर्ण रूप से हर सुविधा और खेलने का सामान जुटाया जाता है हर कर्चा खुद क्लब अदा करता है ! ये होनहार गोल्फर क्लब सहित शहर का नाम रोशन करने में भी सबसे आगे रहे हैं !