11 वें 3 दिवसीय चंडीगढ़ गोल्फिंग टूर संबंधी प्रेस वार्ता आज

0
1272

11 वें 3 दिवसीय चंडीगढ़ गोल्फिंग टूर संबंधी प्रेस वार्ता आज

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /एनके धीमान ;—-स्थानीय चंडीगढ़ गोल्फ कल्ब में 9 दिसम्बर को 11 बजे सवेरे 11 वें हंडीगढ़ गोल्फिंग टूर 2015 का तीन दिवसीय आयोजन किया जायेगा ! संदीप डीपी आजाद वाइस प्रेजीडेंट ने बताया कि ये सी जी टूर 13 दिसम्बर तक खेला जायेगा ! इसका आयोजन चंडीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा ! इसी टूर की आगे और जानकारी देते हुए आजाद ने कहा कि फारेस्ट हिल रिसोर्ट नया गांव में पहले दिन और दूसरे दिवस चंडीगढ़ गोल्फ क्लब, चंडीगढ़ और अंतिम दिन पंचकुला गल्फ क्लब पंचकुला में आयोजित किया जायेगा ! उक्त तीन दिवसीय टूर आयोजन के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन सीजीए गोल्फ रेंज में किया जायेगा !