12 वें तीन दिवसीय वैशाखी ओपन टूर्नामेंट 22 अप्रैल से शुरू

0
1332

12 वें तीन दिवसीय वैशाखी ओपन टूर्नामेंट 22 अप्रैल से शुरू

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-रूबी संघा व् निक भुल्लर सहित रंजन धालीवाल ने संयुक्त रूप से 12 वें वैशाखी ओपन टूर्नामेंट की तारीखें घोषित की है ! इस बारे में चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में अधिक जानकारी देते हुए सीएसआर रेड्डी आईपीएस प्रेजिडेंट चंडीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन ने बताया कि अगले टूर्नामेंट की शुरुआत 22 से 24 अप्रैल 2016 तक तीन दिनों के लिए होगी ! ये टूर्नामेंट लॉस वेगास यूएसए में होगा ! सब गोल्फर्स को इन्वाइट किया गया है ! रेड्डी साहब ही वहां चीफ गेस्ट होंगे ! और विजेता गोल्फर्स को विनर ट्रॉफी सहित अन्य अवार्ड वितरित करके सम्मानित करेंगे ! ये जानकारी सुखविंदर सिंह सुखी ने दी है !