14 बीघा में बनेंगे आवासहीनों के लिए आवास – श्रीमती परसेडिय़ा शहरी फीडर से ग्रामीण वार्ड नहीं जुड़े तो नहीं देंगे बिजली बिल..

0
1486

ग्वालियर३०अक्तुबर [सीएनआई] साधारण सम्मेलन में सर्वसम्मति से पार्षदों की अनुमति के अनुसार सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही नपाध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिय़ा ने सख्त लहजे मेंडबरा बिजली अधिकारियो के लिए कहा कि जब नवीन परिक्षेत्र निकाय में शामिल गांव की लाईट को शहर के फीडर से नहीं जोडा गया तो नगर पालिका प्रशासन एक रूपये का बिल भी विभाग को वहन नहीं करेगी । यह सुन पूरी परिषद के सदस्यों ने तालियां बजाकर टेबिले ठोककर अपनी सहमति जताई ।वहीं दूसरी ओर नपा. उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता (भम्पोली) ने अपने स्पष्ष्ट शब्दों में परिषद के बीच मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उपस्थित इंजीनियरों को आक्रोश जताते हुए यह पूछा कि करोडों रूपये के नगर विकास कार्य जो कि मंजूर पड़े हुए है इन वर्क ऑर्डरों पर देरी क्यों ? यह सुन मुख्य नगर पालिका अधिकारी और
ंइंजीनियर नपा उपाध्यक्ष से आंखें नहीं मिला सके और बगले झांकते दिखे और उन्होंने अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि हमेें काम चाहिए, बाते नहीं ।
नगर विकास के लिए नगर पालिका परिषद भवन में आयोजित साधारण सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही नपाध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिय़ा ने उपस्थित परिषद के सदस्योंं के बीच 209 प्रकरणों मेेें दों प्रकरणों पर सहमति न होने पर आगामी बैठक में रखने के लिए परिषद ने अनुमति दी और 207 प्रकरणों को परिषद ने सर्व सम्मति से मंजूर कर दिए । मंजूर प्रकरणों में भवन नामांतरण ग्रामीण वार्डो में पानी की टंकियां स्थापित नल कूंपों और हैण्डपम्पों के मरम्मतकरण एवं वहानों की खरीदी जैसे प्रकरणों को परिषद ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी ।
आवारा पशुओं के मालिको पर लगेगा जुर्माना…..
परिषद की बैठक मेेंं आवारा पशुओं का मुद्दा गरमा गया, कई सदस्यों ने परिषद को सुझाव दिए, जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ । छोटे जानवरो पर 200, बड़े पर 500 रूपया उन मालिको पर जुर्माना लगाया जाएगा जिनके ये जानवर है ।
चांदपुर तिराहे पर बनेगें आवास…..
साधारण सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीनों के लिए चांदपुर तिराहे पर 14 बीघा में आवास बनाए जाएंगे । जिस योजना को सर्व सम्मति से हरी झंडी मिली,क्योंकि राजस्व विभाग द्वारा नगर पालिका को जगह चिहिन्त कर संबंधित दस्तावेज दे दिए है ।
समाजो को मिलेगी भूमि….
माहौर ग्वार्रे वैश्य समाज, सिख समाज, खंगार समाज, योगी समाज द्वारा परिषद को अपने पुरोधाओं की प्रतिमा स्थापित किये जाने और सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयेाजित किये जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर परिषद ने अपनी सहमति जताकर आगामी कार्यवाही हेतु राजस्व विभाग क ो भेजे जाने के निर्देश दिए ।
पेंशन संघ को मिलेगा भवन….
पेंंशन संघ द्वारा कार्यालय संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग के पीछे स्थित नगर पालिका आवास को आमंत्रित किये जाने के लिए परिषद से मांग की जिस पर परिषद ने पेंशन संघ क ो कार्यालय संचालन के लिए भवन आवंटित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए ।
नपा. की दुकानों का बढ़ेगा किराया….

निकाय सीमा क्षेत्र में स्थित नगर पालिका की दुकानों के किराए में शासन के निर्देशानुसार 15 प्रतिशत वृद्धि कि ये जाने की परिषद ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त करते हुए तत्काल किराया बढाया जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए । स्मरण रहे नगर पालिका की दुकानों का किराया लंबे समय से नहीं बढाया गया था ।
पिछोर तिराह का होगा सौन्दीर्यकरण्…..
9 लाख 70 हजार की राशि से पिछोर तिराहे का सौन्र्दीयकरण किया जाएगा इस तिराहे से पिछोर, भितरवार, ग्वालियर-झांसी मार्ग पर आवागमन होता है और शहर का यह तिराहा प्रवेश द्वार भी है जिसके कारण परिषद ने इसके सौन्दर्यीकरण कराए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है ।
साढ़े 14 बीघा में बनेगा कांजी हाउस…..
नगर पालिका को राजस्व विभाग के मुखिया ने चांदपुर तिराहे पर कांजी हाउस बनाए जाने के लिए साढ़े 14 बीघा जमीन चिन्हित की है जिस पर जल्द ही नगर पालिका तार फेंसिंग कराए जाकर शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को बंद करेगी, जिससे यातायात में व्यवधान डाल रहे आवारा पशुओंं पर अंकुश लग सकेगा।
जनप्रतिनिधि सदस्यों के बढ़ेगे वेतन भत्ते…..
नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने परिषद ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जनपद सदस्यों से लेकर सांसदों तक वेतन भत्ते बढाए जा रहे है इसलिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों क ा भी वेतन भत्ता बढाए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाए, इस पर परिषद ने सहमति जताते हुए इस पर कार्यवाही हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए ।
ग्रामीण वार्ड होंगे सोलर लाईट से जगमग….
ढाई करोड़ से अधिक की राशि से नगर पालिका सीमा क्षेत्र में प्रकााश व्यवस्था के लिए नगर पालिका सोलर लाईट खरीदेगी, जिसकी स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजे जाने की मंजूरी परिषद ने दी है । ग्रामीण वार्र्डो में विद्युत पोल न होने और नियमित बिजली न मिलने के कारण परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।
विधायक प्रतिनिधि का किया परिषद ने स्वागत…….
कांग्रेस क्षेत्रीय विधायक ने नगर पालिका के लिए नियुक्त किये गये विधायक प्रतिनिधि जीतेन्द्र गुर्जर ने अपने पहले साधारण सम्मेलन मेंं उपस्थिति दर्ज कराई जिस पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही श्रीमती परसेडिय़ा व उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने उन्हें माला पहनाकर अनुग्रहित किया ।parsediya 4gurhar parshad swagat npa parshad npa