14वें रक्तदान व् नेत्र दान शिविर का आज उद्घाटन करेंगे छत्तीसगढ़ के गवर्नर टंडन

0
1595

14वें रक्तदान व् नेत्र दान शिविर का आज उद्घाटन करेंगे छत्तीसगढ़ के गवर्नर टंडन

चंडीगढ़; 9 सितम्बर; आरके विक्रांत शर्मा/करण शर्मा ;—भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ के राजयपाल बलराम जी दास टंडन वीरवार,  10 सितम्बर को सवेरे  नौ बजे  14 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे ! शिविर का आयोजन स्थानीय चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में किया जायेगा ! ये जानकारी देते हुए स्थानीय भाजपा इकाई के कन्वीनर मीडिया सेल रविन्द्र पठानिया ने जानकारी दी कि इस मौके पर ही स्वैच्छिक नेत्र दान के फार्म भी भरवाये जायेंगे ! राज्य पाल टंडन चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी इकाई के अध्यक्ष संजय टंडन के पिता है ! इन शिविरों का आयोजन कम्पीटेंट   फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है ! भाजपा के जिला प्रधान रमेश कुमार निक्कू ने  जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान व् नेत्र दान शिविर में सुरजीत कुमार  ज्याणी हेल्थ मिनिस्टर पंजाब सरकार और चंडीगढ़ की सांसद नेत्री और बॉलीबुड अभिनेत्री किरण खेर सहित चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव गेस्ट ऑफ़ ऑनर के नाते शिरकत करेंगे !