8 वर्षीय बच्चे की फिरौती हेतु अपहरण कर हत्या अभिुक्त चाकू सहित गिरफ्तार।

0
2059

मऊ 27 जून (मोहमद अर्शद) दिनाक 20 जून को थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कोपागंज से गुमषुदा 08 वर्षीय बच्चे की फिरौती हेतु अपहरण कर हत्या की घटना का स्थानीय पुलिस द्वारा अनावरण – 03 हत्याभियुक्त आलाकत्ल चाकू सहित गिरफ्तार।
दिनाक 20/06/2015 को अपरान्ह 4.00 बजे वादी श्री रियाज हुसैन पुत्र सेराज हुसैन निवासी फुलेलपुरा कस्बा व थाना कोपागंज पर अपने 08 वर्षीय बच्चे मो0 जहीर हैदर की घर से पावरलूम कारखाने जाने एवं बाद में रहस्यमय परिस्थितयों में उसके लापता होने की सूचना दर्ज करायी गयी थी, जिस पर थाना कोपागंज पर मु0अ0सं0 551/15 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
दिनंाक 25/06/2015 को 06.20 बजे सांय वादी मोहम्मद रियाज हुसैन के मोबाईल नम्बर पर एक व्यक्ति द्वारा मो0नं0 7084727683 से फिरौती हेतु फोन आने पर इनके द्वारा स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रान्च को सूचित किया गया। क्राईम ब्रान्च एवं स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त मोबाइल नम्बरो के आधार पर विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग करते हुए निम्न तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गयाः-
1- रियाज पुत्र मुहम्मद मुस्तफा, निवासी फुलेलपुरा, कस्बा व थाना कोपागंज मऊ।
2- आजाद पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी फुलेलपुरा, कस्बा व थाना कोपागंज मऊ।
3- अब्दुल सलाम पुत्र निसार अहमद निवासी हकीमपुरा, कस्बा व थाना कोपागंज मऊ।
पूछताछ पर गिरफ्तारषुदा अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों व्यक्ति कस्बा कोपागंज में ही गुमषुदा बच्चे के पास-पड़ोस के रहने वाले हैं तथा पावरलूम चलाकर जीविकोपार्जन करते है। इनके द्वारा कथित बच्चे के परिजनों के आर्थिक रुप से सम्पन्न होने के कारण अधिक धन की लालच में योजनाबद्ध तरीके से बच्चे को अपहृत कर उसके परिजनों से अपने साथी षमषाद पुत्र नुरुल ऐन निवासी मुहल्ला कादीपुरा कस्बा व थाना घोसी के साथ मिलकर दस लाख रुपये फिरौती वसूल कर उसमें से ढाई-ढाई लाख रुपया प्राप्त करने की योजना बच्चे के गुमषुदा होने की तिथि से 20 दिन पूर्व ही बना ली गयी थी।
दिनंाक 20/06/15 को बच्चे के अपने घर से पावरलूम जाते समय अभियुक्त रियाज द्वारा योजना के मुताबित अपना मोबाईन फोन अपने साथी अभियुक्त आजाद को देने के बहाने बच्चे के द्वारा अभियुक्त आजाद के पावरलूम पर भेजा गया और उसके पावरलूम पर पहुंचने पर चारों साथियों द्वारा उक्त बच्चे की गला दबाकर हत्या कर उसके कपड़े उक्त पावरलूम में ही जलाकर रात में उसका षव बोरे में भरकर सबूत छिपाने के उद्रदेष्य से कस्बा घोसी के पास रेलवे ट्रैक के किनारे टुकड़े में करके फेंक दिया गया था क्यों कि उक्त बच्चे द्वारा अभियुक्तों की पहचान हो जाने के कारण उसके द्वारा अपने परिजनों से षिकायत की बात अभियुक्तो से की गयी थी।
गिरफ्तारषुदा अभियुक्तों की निषानदेही पर गुमषुदा बच्चे के षव के अवषेष पुलिस द्वारा बरामद कर अभियोग में धारा 364ए/302/201/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट की वृद्धि कर विवेचना की जा रही है। फरार अभियुक्त षमषाद की षीघ्र गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस व क्राईम ब्रान्च की टीमें गठित कर गम्भीरतापूर्वक प्रयास किये जा रहे है।
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
मऊ। थाना मधुबन में आज दिनंाक 27/06/15 को एचसीपी अषोक षुक्ला मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान नन्दौर पुलिया से मु0अ0सं0 393/15 धारा 354क,354ग,506 भादवि में वांछित अभियुक्त दिनेष चैरसिया पुत्र उमाषंकर चैरसिया निवासी बिलारमऊ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
षांति भंग की आषंका में 14 व्यक्ति गिरफ्तार-
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों से आज दिनंाक 27/06/15 को थाना घोसी पुलिस द्वारा राम समुझ पुत्र गंुरुपत, रामआसरे चैहान पुत्र रामसमुझ, जामवन्ती पत्नी राम समुझ, सुमिरन चौहान पुत्र मूलचन्द्र, रामभरोस चैहान पुत्र रुपधारी, राजवसी पत्नी रुपधारी, रामकिषोर पुत्र पट्रटू, प्रदीप पुत्र राम किषोर, मेवाती देवी पत्नी रामकिषोर, विकास पुत्र अनिरुद्ध राजभर, बीना देवी पत्नी अनिरुद्ध, सुनील पुत्र अनिरुद्ध निवासीगण मूजगढ़ थाना घोसी मऊ, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा हरीलाल पुत्र धर्मराम, राहुल पुत्र हरीलाल निवासी हथनी थाना सरायलखंसी मऊ को धारा 151 सीआरपीसी के अन्र्तगत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।