16 वर्ष के आकाश वर्मा की गला घोटकर व सिर को ईट से कूच-कूच कर करदी गयी हत्या

0
1260

मऊ  8 नवंबर (मोहम्मद अरशद): कोतवाली थाना क्षेत्र के सहदतपुरा निवासी आकाश वर्मा 16 वर्ष पुत्र संजय वर्मा की गला घोटकर व सिर को ईट से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के सेलटेक्स रोड पर पूजा ज्वेकलर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार की देर शाम को आकाश वर्मा अपने दूकान पर अपने पिता से घर जाने को कह कर निकला। आकाश जैसे ही घर पहुचा की उसी समय किसी का फोन आ गया और वह घर से फिर बाहर निकल गया। देर रात घर न पहुचने पर परिजन घबड़ा गए और इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी। परिजनों का कहना है कि आकाश को छोड़ने के लिए कुछ लोग 40 लाख की फिरौती मांग रहे थे। फिरौती न देने पर आकाश की हत्या कर बलिया मोड़ स्थित कल्प वाटिका रोज गार्डन पार्क के पास स्थित झाड़ियो में फेक दिया गया। रविवार की भोर शव मिलने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। आकाश चन्द्रा पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है