धीया कुख दे विच न मारो से सभी की आंखो में आंसू बरसा दिए

0
1818

लुधियाना 17 जुलाई ( सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर लुधियाना गुड मण्डी में इस बार भजन संध्या के दौरान लुधियाना के मशहूर भजन गायक मदन चंचल एंड पार्टी की और से रविवार को भजन संध्या के कार्यक्रम के दौरान बेटियो के लिए गाया गया भजन धीया कुख दे विच न मारो से सभी की आंखो में आंसू बरसा दिए कार्य कर्म के दौरान मदन  चंचल एंड पार्टी की ने गाई अन्य माँ की भेटो से वक़्त का पता ही नहीं चला मंदिर में  भजन संध्या के दौरान शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति व् प्रमुख बजुर्ग समाज सेवक हेम राज धीर व् उन की पुत्रवधु साक्षी धीर ने के उत्साह को देखते हुए  मंदिर में पहुंचे सभी भक्तजनो को गाये जा रहे भजनो की धुन पर झूमने पऱ मजबूर कर दिया मन्दिर की तरफ से मशहूर भजन गायक मदन चंचल व् समाज सेवक हेम राज धीर को सन्मानित भी किया गया मन्दिर के सम्बन्ध में हेम राज धीर ने जानकारी देते हुए कहा की यह प्राचीन तालाब मन्दिर में लगी मुर्तिया करीब 100 साल से भी जयादा पुरानी है और इन के मुकट की सेवा करने का हमे भी सौभाग्य प्राप्त हो चूका है और इस मन्दिर में सभी की मुरादे पूरी होती है मन्दिर में हरीश ग्रोवर की और से देश भक्ति का पेश किया गया गीत रंग दे बसंती चोला सब की पसन्द बन गया मन्दिर में आरती की उपरांत भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी  इस अवसर पर विनोद जैन  रमेश जैन,शाम लाल जैन मनोज भाटिया दीपक सचदेवा ,अमृत बजाज ,दविंदर कुमार , रवि धवन अनुराधा ढल्ल साक्षी धीर बबिता कक्कर,रेखा जैन पूनम अग्रवाल शशि अग्रवाल प्रीती शर्मा रोजी रजनी प्रीति  भी उपस्थित थीलुधियाना ( सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर लुधियाना गुड मण्डी में इस बार भजन संध्या के दौरान लुधियाना के मशहूर भजन गायक मदन चंचल एंड पार्टी की और से रविवार को भजन संध्या के कार्यक्रम के दौरान बेटियो के लिए गाया गया भजन  से  सभी की आंखो में आंसू बरसा दिए कार्य कर्म के दौरान मदन  चंचल एंड पार्टी की ने गाई अन्य माँ की भेटो से वक़्त का पता ही नहीं चला मंदिर में  भजन संध्या के दौरान शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति व् प्रमुख बजुर्ग समाज सेवक हेम राज धीर व् उन की पुत्रवधु साक्षी धीर ने के उत्साह को देखते हुए  मंदिर में पहुंचे सभी भक्तजनो को गाये जा रहे भजनो की धुन पर झूमने पऱ मजबूर कर दिया मन्दिर की तरफ से मशहूर भजन गायक मदन चंचल व् समाज सेवक हेम राज धीर को सन्मानित भी किया गया मन्दिर के सम्बन्ध में हेम राज धीर ने जानकारी देते हुए कहा की यह प्राचीन तालाब मन्दिर में लगी मुर्तिया करीब 100 साल से भी जयादा पुरानी है और इन के मुकट की सेवा करने का हमे भी सौभाग्य प्राप्त हो चूका है और इस मन्दिर में सभी की मुरादे पूरी होती है मन्दिर में हरीश ग्रोवर की और से देश भक्ति का पेश किया गया गीत रंग दे बसंती चोला सब की पसन्द बन गया मन्दिर में आरती की उपरांत भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी  इस अवसर पर विनोद जैन  रमेश जैन,शाम लाल जैन मनोज भाटिया दीपक सचदेवा ,अमृत बजाज ,दविंदर कुमार , रवि धवन अनुराधा ढल्ल साक्षी धीर बबिता कक्कर,रेखा जैन पूनम अग्रवाल शशि अग्रवाल प्रीती शर्मा रोजी रजनी प्रीति  भी उपस्थित थी

                                     DSC05916 DSC05923 DSC05940 DSC05943 DSC05948