ग्वालियर17 जुलाई ( द्धारका हुकवानी ) ग्वालियर। डबरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ समय बंद होने के बाद पुनः जाली नोटों का प्रचलन होने लगा है हाल ही में बिजली कंपनी के बिल जमा करने आये अलग-अलग लोगों से करीब 3-4 नोट जाली पाये जाने पर केैषियर द्वारा वापिस किये गये। इसके अलावा बाजार में भी दुकानदारों द्वारा जाली नोट निकलने की षिकायतें मिल रही हैं, चूंकि लोग पुलिस के झंझट से दूर रहना चाहते हैं, इसलिये कोई षिकायत नहीं करता। और इसका फायदा उठाकर कथित माफिया लोग जमकर जाली नोट बाजार में फैंक रहे हैं। हाल ही में ग्वालियर में मेला रंगमंच के पास से पकड़े गये कयूम मियां पष्चिम बंगाल और झुंटू शाह तथा शैंकी जैन व रवि जैन व्यापारी पकड़े गये थे, इन लोगों ने 12 लाख रूपये के जाली नोट ग्वालियर अंचल एवं भिंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने की बात स्वीकार की है। डबरा में पाकिस्तान से जुड़े एक नव धनाड्य पोहा व्यापारी का नाम नकली नोट चलाने वालों में सबसे ऊपर आता है, लगभग हर दुकानदार उक्त नाम लेने पर तुरंत समझ जाता है कि नकली नोट चलाने वाला कौन हैं ? प्रषासन गुप्त रूप से हाल ही में बढ़ी हुई सम्पत्ति का पता लगाये तो चैंकाने वाले परिणाम सामने आयेंगे और बहुत बड़ा नकली नोटों का रैकिट पकड़ा जा सकता है।
ग्वालियर17 जुलाई ( द्धारका हुकवानी ) ग्वालियर। डबरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ समय बंद होने के बाद पुनः जाली नोटों का प्रचलन होने लगा है हाल ही में बिजली कंपनी के बिल जमा करने आये अलग-अलग लोगों से करीब 3-4 नोट जाली पाये जाने पर केैषियर द्वारा वापिस किये गये। इसके अलावा बाजार में भी दुकानदारों द्वारा जाली नोट निकलने की षिकायतें मिल रही हैं, चूंकि लोग पुलिस के झंझट से दूर रहना चाहते हैं, इसलिये कोई षिकायत नहीं करता। और इसका फायदा उठाकर कथित माफिया लोग जमकर जाली नोट बाजार में फैंक रहे हैं। हाल ही में ग्वालियर में मेला रंगमंच के पास से पकड़े गये कयूम मियां पष्चिम बंगाल और झुंटू शाह तथा शैंकी जैन व रवि जैन व्यापारी पकड़े गये थे, इन लोगों ने 12 लाख रूपये के जाली नोट ग्वालियर अंचल एवं भिंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने की बात स्वीकार की है। डबरा में पाकिस्तान से जुड़े एक नव धनाड्य पोहा व्यापारी का नाम नकली नोट चलाने वालों में सबसे ऊपर आता है, लगभग हर दुकानदार उक्त नाम लेने पर तुरंत समझ जाता है कि नकली नोट चलाने वाला कौन हैं ? प्रषासन गुप्त रूप से हाल ही में बढ़ी हुई सम्पत्ति का पता लगाये तो चैंकाने वाले परिणाम सामने आयेंगे और बहुत बड़ा नकली नोटों का रैकिट पकड़ा जा सकता है।