होशियारपुर के दसूया में सीपीएस पंजाब देशराज सिंह धुग्गा ने पंचयत स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज लहराया

0
1383

मुकेरियां 15 अगस्त (प्रेम) आज़ादी की 69वीं बर्षगांठ के मोके पर आज होशियारपुर के दसूया में सीपीएस पंजाब देशराज सिंह धुग्गा ने पंचयत स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज को फेरने की रस्म आधा की स्टेडियम में मजूद लोगो को पंजाब सरकार की नीतियों से अवगत करवाया वही स्कूली बच्चो ने संस्कृत कार्यकर्म पेश किये और लोगो का मन मोह लिया।
देश की 69 बर्षगांठ को यहाँ पूरा देश हर्ष और उल्हास के साथ मना रहा है वही होशियारपुर के दसूया में सीपीएस पंजाब देशराज सिंह धुग्गा ने पंचयत स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज तिरनगे को फिरने की रस्म आधा की यहाँ पंजाब पुलिस और एनसीसी केडिट और स्कूली बच्चो ने मार्च पास किया वही देश राज धुग्गा ने पंजाब सरकार की नीतियों को अपने सम्बोधन में सम्बोधित किया।