इन्दोरा चिट्टा नामक नशीला पदार्थ (हेरोइन) भुक्की और महंगे नशीले पदार्थो अवैध कारोबार के लिए अब जाना जा रहा है

0
2035

इन्दोरा 15 अगस्त (गगन ललगोत्रा ) इन्दौरा विस् क्षेत्र में बड़ते नशे के अवैध कारोबार जो की हिमाचल में तो मशहूर ही था लेकिन अब पंजाब जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्य में भी मशहूर हो चूका है।मुख्यरूप से इन्दौरा विस् क्षेत्र पहले कच्ची लाहन देसी शराब के लिए मशहूर था लेकिन अब चिट्टा नामक नशीला पदार्थ (हेरोइन) और भुक्की जो की लाखो की कीमत वाले महंगे नशीले पदार्थो क अवैध कारोबार के लिए अब जाना जा रहा है।
व्ही इस क्षेत्र में बड़ रहे नशे के अवैध कारोबार से चिंतित सथानीय लोग जिनमे कुलदीप सिंह संजीव शर्मा दलजीत सिंह सुरिंदर सिंह रामेश्वर सिंग कुलवीर सिंह आँचल सिंह हर्दित सिंह सुनील पाधा युद्धवीर पठानिया काशमदीन बक्शीश शर्मा राजकुमार डडवाल राजिंदर कुमार आदि ने इन्दौरा विस् क्षेत्र के विधायक मनोहर धीमान से शिकायत की है की इस क्षेत्र में नशे का बड़ रहा अवैध कारोबार जिसकी चपेट में आकर युवा वर्ग का भविष्य अन्धकारमय हो रहा है और इन्दौरा विस् क्षेत्र की साख पूरे हिमाचल और आस पास के पड़ोसी राज्यो में गिर रही है।व्ही इन लोगो ने कहा की इन्दौरा थाना के अंतर्गत पड़ती तीन चौकिया जो की डमटाल ठाकुरद्वारा और ढांगू पीर और खुद इन्दौरा थाना की नाक तले नशे का अवैध कारोबार धरले से और सरेआम हो रहा है।जिनमे मुख्यरूप से गाव मीलवा धमोता ठाकुरद्वारा गगवाल वः मंड क्षेत्र के इलावा इन्दौरा चनोर इन्दूपुर संवर घंडरा छन्नी बेली कंदरोरी डमटाल माज़रा मोहटली सूरजपुर भदरोया गंगथ झंगरारा आदि कई गाव जो की नशे का अवैध कारोबार कर चांदी कूट रहे है और पुलिस मात्र कुछ लोगो से खानापूर्ति करते हुए नामात्र संख्या में माल पकड़ कर अपना पल्ला झाड़ लेती है।
> > इन लोगो ने कहा की नशे का कारोबार करने वाले इतने बेख़ौफ़ है की मात्र थाना और पुलिस चौकियो से 500 मीटर की दूरी पर ही सरेआम नशीला पदार्थ और शराब ली भट्टियां लगा कर देसी शराब बेच रहे है।और पुलिस मूक दर्शक बन तमाशा देख रही है।
> > व्ही दूसरी और इलाका के विधायक मनोहर धीमान ने इस समस्या को मद्देनज़र रखते हुए एक शिष्टमंडल के माध्यम से एक ज्ञापन मुझे सौंपा गया था जिस पर मैंने पर्शासन को चुस्त दरुस्त करने के लिए करने के लिए मुख्यमंत्री जी स फ़रियाद की थी की पुलिस पर्शासन के अंतर्गत कोई भी कर्मचारी या अधिकारी जो अपने पद का दुरुप्योग कर और लोगो की हिट में काम न करते अपने निजी सर्वार्थ के लिए काम कर रहे ह उन को कदापि नही बक्शा जायेगा इन लोगो ने विधयक के समक्ष रोष व्यक्त करते हुए कहा की कुछ पुलिस अधिकारी अपने पद का दुरुप्योग कर नशे के अवैध कारोबार को बड़ावा दे रहे है और अपनी राजनितिक धौंस दिखा कर अपना तबादला नही होंने देते और कहा की अगर तुरंत नशे पर नकेल नही कसी गयी तो एक उग्र आंदोलन करा जायेगा और मुख्य्मंत्री के समक्ष सारी रिपोर्ट रखी जायेगी।
व्ही dsp महिंदर सिह मन्हास नूरपुर ने कहा की अभी हाल ही मैंने जोइनिंग की है और मुझे शिकायत मिली है की नशे का अवैध कारोबार हो रहा है जल्द ही यह सभी लोगो पर पुलिस का चाबुक चलेगा और सभी सलाखों के पीछे होंगे।